भीम जन्मभूमि तिरंगा यात्रा: सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली में लिया भाग
मंडलेश्वर, [ निप्र ] भीम आर्मी भारत एकता मिशन, जिला खरगोन द्वारा आयोजित पांचवें ‘भीम जन्मभूमि तिरंगा यात्रा’ में सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली के माध्यम से हिस्सा लिया। यह यात्रा मंडलेश्वर से शुरू होकर डॉ. अंबेडकर नगर महू तक निकाली गई। दोपहर 12 बजे मंडलेश्वर के अंबेडकर भवन से शुरू हुई यह रैली बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद आगे बढ़ी। समराज फाटा पर रैली का स्वागत और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद, रैली जाम गेट होते हुए बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंची।
यात्रा का उद्देश्य और आयोजक
यात्रा के संयोजक सुनील चौहान ने सभी यात्रियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को बाबा साहेब के विचारों से जोड़ना और समाज में भाईचारे की भावना को मजबूत करना है।
इस यात्रा में भीम आर्मी के जिला संयोजक हेमंत उपाध्याय, शक्ति चौहान, एडवोकेट लखन गांगले, महादेव खेड़े, जीतू खेड़े, सुधीर खेड़े, संदीप कनाडे, शिवनंदन धनराज, गोलू ढाकसे, रवि खेड़े, बादल पांडे, अक्षय खांडेकर, राजू ठाकुर, ऋतिक भार्गव, सावन वानखेड़े, भोला चौबे, राहुल भालसे, लखन सोलंकी, कृष्ण पंचोली, संजीव खोड़े, राजा गोखले पत्रकार, राहुल बड़ौदे, सतीश बड़ौदे, राज भार्गव, दीपक कोचक, जितेंद्र कानपुर, और कमल भालसे जैसे प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया।
इस दौरान, भीम आर्मी के संभाग संयोजक शरीफ खान और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोकुल प्रसाद हरियाले भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। रैली में खरगोन जिले के भीम आर्मी परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।