एटा। मैनपुरी जिले के कुरावली से 14 तारीख को लापता हुई 45 वर्षीय सर्वेश देवी का शव एटा जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला ढांकन के जंगल में मिला है। महिला का कंकाल पेड़ पर साड़ी की पोटली में बंधा हुआ था।
जसरथपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिखरे हुए कंकाल के अवशेषों को एकत्र किया। जंगली जानवरों ने शव के अवशेषों को खींचकर अलग-अलग जगह फैला दिया था। पुलिस ने सभी अवशेषों को एकत्र कर एटा के जिला मुख्यालय पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका के भाई जसरथ ने अपने भांजे नीलेश पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि जमीन के बंटवारे के विवाद में बेटे ने अपनी मां सर्वेश देवी पत्नी रघुराज निवासी सलेमपुर कुरावली जनपद मैनपुरी की हत्या की है। जब वह 15 तारीख को बहन से मिलने आए और उसके बारे में पूछा, तो नीलेश ने उन्हें धमकी दी। महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट कुरावली थाने में दर्ज कराई गई थी। क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतिश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया महिला की गुमशुदगी कुरावली कोतवाली में दर्ज है, कंकाल जसरथपुर थाना क्षेत्र में मिला है।
अभिषेक दीक्षित ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ मैनपुरी