शुक्ला नेचुरल हर्बल एवं आयुर्वेदिक अस्पताल में आयोजित शिविर में 150 मरीजों की जाँच की गई
मौसमी फल और सब्ज़ियाँ स्वस्थ जीवन की ओर ले जा सकती हैं – डॉ. गुंजन मिश्रा, डॉ. शुक्ला
अमलोह(अजय कुमार)
शुक्ला नेचुरल हर्बल एवं आयुर्वेदिक अस्पताल नाभा रोड अमलोह में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आरोग्य आयुर्वेदिक फार्मेसी पटियाला की डॉ. गुंजन मिश्रा और समाजसेवी डॉ. रघबीर शुक्ला ने लगभग 150 मरीजों की जाँच की और ज़रूरतमंदों को दवाइयाँ भी दीं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त डॉ. इस अवसर पर मेडिकल अफसर डॉ. शशि बाला, भाजपा युवा विंग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट सुखविंदर सिंह सुखी, सूरत सिंह अकालगढ़, दयाल सिंह स्कराली, हाकम सिंह पूर्व सरपंच माजरी, रुपिंदर कौर, सुखराज सिंह धमोट, कुलदीप कौर धमोट, हरप्रीत कौर मोरिंडा, इंद्राज सिंह सलानी, सुखचैन सिंह सलानी, अमरीक सिंह नंबरदार भारी पनाचन, अमनदीप कौर चेहिल, जसप्रीत कौर सलानी, विशाल वालिया, रेणु, मनप्रीत कौर खन्ना और हरि सिंह खनोरा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए वैद्य गुंजन मिश्रा और डॉ. रघबीर शुक्ला ने कहा कि इलाज से बेहतर बचाव है और हम मौसमी सब्जियों और फलों से अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते हैं। बढ़ते प्रदूषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज गेहूं, सब्जियां, पानी और फल आदि खतरनाक दवाओं और उर्वरकों से तैयार किए जा रहे हैं, जिसके कारण हम गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि फास्ट फूड और तले हुए भोजन आदि के कारण हम कई बीमारियों को खुद आमंत्रित करते हैं। उन्होंने लोगों से बेमौसमी सब्जियों और फलों से परहेज करने और रसायनों का अंधाधुंध उपयोग न करने की अपील की।
फोटो कैप्शन: वैद्य डॉ. गुंजन मिश्रा और डॉ. रघबीर शुक्ला मरीजों की जाँच करते हुए।