प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश,,,,,,,,, ➡️ खरीफ उपार्जन के लिए सभी किसानों का पंजीयन अनिवार्य रूप से किया जाए : कलेक्टर श्री रत्नाकर झा
➡️ कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा की
===========
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा कि खरीफ उपार्जन के लिए सभी किसानों का पंजीयन अनिवार्य रूप से किया जाए। पंजीकृत किसानों की फसल धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी जाएगी। धान खरीदी केन्द्रों में भण्डारण, परिवहन एवं अन्य व्यवस्थाओं का उचित प्रबंध किया जाए। धान खरीदी केन्द्रों के भण्डारण का उठाव सात दिवस में अनिवार्य रूप से करना होगा। उन्होंने किसानों के पंजीयन में आधार नम्बर और बैंक खाता क्रमांक सही-सही अंकित करने के निर्देश दिए। जिससे किसानों के भुगतान में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। कलेक्टर श्री झा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री महेश मण्डलोई, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, तहसीलदार डिंडौरी श्री बिसन सिंह ठाकुर, तहसीलदार श्री अमृतलाल धुर्वे, तहसीलदार बजाग श्री राजाराम कोल उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेयर हाउसों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। जिससे वेयर हाउस के भण्डारण को किसी भी प्रकार का नुकसान या हानि न हो सके। उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों की भी समीक्षा की। खाद्यान्न का नियमित रूप से उठाव एवं भण्डारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों के लायसेंसों का नवीनीकरण कराने को कहा। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि जिन उचित मूल्य की दुकानों में सेल्समैन नहीं है, ऐसे दुकानों का संचालन स्व-सहायता समूह के माध्यम से कराया जाए।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने एसडीएम डिंडौरी एवं शहपुरा को निर्देश दिए कि गरीबी रेखा में नाम जोडने के आवेदन पत्रों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। अपात्र लोगों के नाम गरीबी रेखा की सूची से अलग किया जाए। इसके लिए दावा/आपत्ति आमंत्रित किया जाए। कलेक्टर श्री झा ने इस अवसर पर 7 अक्टूबर को आयोजित होने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने सभी विकासखण्डों में राशन आपके द्वार योजना की व्यापक तैयारियां करने के निर्देश दिए। ग्राम चाड़ा में लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं का निराकरण करने के लिए शिविर लगाने को कहा। जिससे ग्रामीणजनों को शासन की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।