✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
शासकीय तिलक कॉलेज में नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित नशा मुक्ति हेतु विद्यार्थियों को दिलाई गई शपथ
कटनी – प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति हेतु शपथ एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. एस के खरे ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा जीवन के विनाश का महत्वपूर्ण कारण है। यह समाज के लिए अभिशाप है। नशे के कारण हमारी युवा पीढ़ी दिग्भ्रमित है। नशे की लत से समाज को बचाना आवश्यक है। जबकि डॉ. माधुरी गर्ग ने कहा कि नशा शरीर एवं आत्मा दोनों का विनाश करती है। नशा व्यक्तिगत एवं सामाजिक उन्नति में बाधक है। हमें हमेशा नशे से दूर रहना चाहिए क्योंकि यह मनुष्य को दीमक की तरह खोखला कर देता है।
इस कार्यक्रम में डॉ. विनय बाजपेई, प्रोफेसर जी एम मुस्तफा, डॉ. रुक्मणी प्रताप सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की उपस्थिति सराहनीय रही।