फतेहगंज पश्चिमी: श्रद्धा और उत्साह के बीच गूंजे ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे
फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कस्बे के मोहल्ला माली में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार को बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक विधि-विधान के साथ भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़े और पूरा वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
पूजन-अर्चन का कार्य स्थानीय पंडित आचार्य प्रवन पाण्डेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुआ। इस मौके पर रितिक भारद्वाज , सचिन गुप्ता, हिमांशु भारद्वाज, तुषार रस्तोगी, देव सिंह, अंकेश माली, निखिल भारद्वाज ,कुनाल कश्यप, तनिश गुप्ता,कुश कश्यप, शुभ भारद्वाज, यश गुप्ता, शनि गुप्ता सहित अन्य भक्तगण भी शामिल रहे। प्रतिमा स्थापना के उपरांत गणेशजी का पूजन-अर्चन,भोग एवं आरती संपन्न की गई।
संध्या आरती में स्थानीय माताएं-बहनें व पुरुष बड़ी संख्या में बप्पा के दरबार में पहुंचे और भक्ति-भाव से गणपति बप्पा की आराधना की। भक्तों ने आरती के बाद प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ प्राप्त किया। आयोजन समिति से रितिक भारद्वाज ने बताया कि यह पूजन-अर्चन पांच दिवसीय रहेगा, जिसके अंतर्गत विशेष पूजन एवं आरती का आयोजन किया जाएगा। तथा रविवार को भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा
धार्मिक उत्सव को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को तैनात किया, जिससे श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और शांति वातावरण में कार्यक्रम का आनंद लिया।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली