11 सितम्बर काशी में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होने आ रहे मॉरीशस प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम व पीएम मोदी का होगा अभूतपूर्व स्वागत
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी वाराणसी, ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि 11 सितम्बर को काशी में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होने आ रहे मॉरीशस प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और पीएम नरेंद्र मोदी का अभूतपूर्व स्वागत किया जाए।
जी-20 आयोजनों की तर्ज पर बाबतपुर एयरपोर्ट से ताज होटल तक अभिनंदन हो। मार्गों पर दोनों देशों के राष्ट्रध्वज फहराएं। दोनों देशों के सांस्कृतिक समन्वय को देखते हुए उसके अनुरूप कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएं। मुख्यमंत्री ने आज इस सम्बंध में अफसरों को तैयारी करने का निर्देश दिया। दो दिनी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस सभागार में द्विपक्षीय वार्ता की तैयारियों की समीक्षा की।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि, तैयारी इस तरह की हो कि पूरा विश्व मॉरीशस और भारत की साझा संस्कृतिक से रूबरू हो। काशी के आतिथ्य की वैश्विक पहचान है। उसी परम्परा के लिहाज से स्वागत होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 के आयोजनों के दौरान हुई साफ-सफाई, स्वागत और साज-सज्जा जैसी तैयारी की जाए। उन्होंने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री काशी से देश के लिए इबारत लिखने वाले हैं। जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे स्वागत सहित अन्य कार्यक्रमों में समन्वय बनाकर तैयारी पूर्ण कराएं।
ढाई से तीन घंटे का होगा मोदी का दौरा
11 सितम्बर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री दो दिनी दौरे पर सुबह 9 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से ताज होटल पहुंचेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे।
पुलिस लाइन से ताज होटल तक करीब ढाई किमी तक सड़क मार्ग की यात्रा करेंगे। मोदी दोपहर 12 से 1 बजे तक ताज होटल में द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। मॉरीशस समकक्ष के साथ लंच के बाद दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस लाइन से बाबतपुर एयरपोर्ट को रवाना होंगे।
सीएम योगी देंगे मॉरीशस के पीएम को डिनर
मॉरीशस के पीएम काशी में रात्रि विश्राम करेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उन्हें रात्रिभोज पर आमंत्रित किया जाएगा। रात्रिभोज में दोनों देशों के ब्यूरोक्रेट्स के साथ ही स्थानीय मंत्री, विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि जनप्रतिनिधि भी होंगे। सीएम ने इसके लिए प्रशासन को तैयारी करने का निर्देश दिया।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र अगले दिन बाबा का करेंगे दर्शन-पूजन मॉरीशस प्रधानमंत्री 12 सितम्बर को विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे। उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी रहेंगे। यहां वे गर्भगृह में पूजन के अलावा विश्वनाथ धाम की भव्यता भी निहारेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।