फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने जनसुनवाई में सुनीं जनता की समस्याएं, मौके पर ही दिए कई समाधान
फरेंदा, महराजगंज | 31 अगस्त 2025
फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री वीरेंद्र चौधरी ने आज अपने क्षेत्रीय कार्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। विधायक चौधरी ने एक-एक व्यक्ति की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान बिजली, सड़क, पानी, पेंशन, आवास और शिक्षा से जुड़ी कई समस्याएं सामने आईं। कुछ मामलों में विधायक ने अधिकारियों को मौके पर फोन कर समाधान के निर्देश दिए, वहीं गंभीर मामलों को जांच के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया।
विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी नागरिक की समस्या को अनदेखा नहीं किया जाएगा और प्रशासन से लगातार संवाद कर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
जनसुनवाई के बाद उपस्थित जनता ने विधायक जी के प्रयासों की सराहना की और उनके जनसेवा के प्रति समर्पण की प्रशंसा की।
रवि प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ महराजगंज)