रिपोर्टर अर्जुन दांगी
शासकीय हाई स्कूल भानपुरा जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय परोलिया मे शैक्षिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें शिक्षकों को एफ एल एन बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के संबंध में विस्तार से समझाया गया सभी वर्क बुक का प्रयोग करें और मिशन अंकुर के तहत रिकार्ड संधारित करें हमारा संकुल ब्लॉक में नंबर वन पर आए गतिविधियां करें और सकारात्मक सोच के साथ शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें उक्त विचार मास्टर ट्रेनर सुरेश दांगी द्वारा व्यक्त किए गए इस अवसर पर पिरामिल फाउंडेशन से बालचंद कारपेंटर ने विभिन्न शैक्षिक गतिविधि का प्रयोग कैसे करें इस पर कमजोर बच्चों को सिखाने मदद मिले पर चर्चा की गई जन शिक्षक कमलेश पाटीदार ने सभी साथियों को ईमानदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी कमल कारपेंटरने सह सहजकर्ता के रूप में शिक्षकों को प्रेरित किया सौसर पर संकुल केंद्र के 21 शिक्षक शिक्षिकाओं ने शैक्षिक संवाद कार्यक्रम में भाग लिया।