आज दिनांक 2/9/2025 को लेकर शिव सेना जिला प्रमुख रुप राज़ पुरोहित थांवला जंवाई नंदी को लेकर
बहुत चिंतित बातें करते हुए राजस्थान में जंवाई बांध बना दिया है लेकिन जिला जालोर के लिए कुछ काम काज सुविधाएं उपलब्ध नहीं है ऐसे तो जिला जालोर के लिए जिवन रेखाएं कहलाती है लेकिन प्रशासन द्वारा संचालित होता है लेकिन जालोर नजर अंदाज कर देते हैं की फुल भर जाता है लेकिन जंवाई नंदी में नहीं पानी छोड़ दिया जाता है जबकि ओवरफ्लो हो रहा है तो ईश्वर की मेहरबानी होती है तब जाकर जंवाई नंदी में पानी आ जाता है या सरकार व प्रशासन के लिए सिर्फ आम जनता को नुकसान के लिए बना हुआ है इसलिए जिला जालौर के किसानों का करना है कि 50 फुट के ऊपर का भाग जवाई नदी के हक़ तय किया जा ऐ तो एक जवाई नदी को जिवन दान मिल सकता है पुनः जीवित हो सकती है लेकिन सरकार एक भी बात नहीं चुना जाना चाहती है शिवसेना जिला प्रमुख राजपुरोहित वह किसान सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए बोल रहे हैं कि सिर्फ आम जनता को डुबोने के लिए यह जवाई बाध बनाया हुआ है जब ओवरफ्लो हो जाता है तब तक वो पानी आता है ईडीयन टीवी जालोर संवादाता जबरसिह राज़ पुरोहित थांवला