कैमोर में करोड़ों का बस स्टैंड बनने के बाद भी सड़कों पर खड़ी हो रही बसें, यात्रियों और राहगीरों की बढ़ी परेशानी
कैमोर। वर्षों पूर्व स्वीकृत करोड़ों की लागत से निर्मित हुआ कैमोर बस स्टैंड अब भी उपयोग में नहीं आ पा रहा है। स्थिति यह है कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी कैमोर–मैहर मुख्य मार्ग पर रात्रि के समय बसें खड़ी रहती हैं। इससे न केवल आवागमन बाधित होता है बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी लगातार बना रहता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर पहले से ही जगह-जगह गड्ढों के कारण सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है। ऐसे में सड़क किनारे और बीचों-बीच खड़ी बसें राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन रही हैं। अंधेरे में गड्ढों और खड़ी बसों के कारण कई बार हादसों की नौबत आ चुकी है।
लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर जब करोड़ों की लागत से बस स्टैंड का निर्माण हो चुका है, तो फिर बसें अब तक मुख्य मार्ग पर क्यों खड़ी हो रही हैं? क्या यह बस स्टैंड केवल दिखावे के लिए बनाया गया है या फिर प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है?
नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि बस स्टैंड का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए और मुख्य मार्ग पर बसों के खड़े होने पर रोक लगाई जाए, ताकि यात्रियों और आमजन को राहत मिल सके।
इंडियन टीवी न्यूज़ कैमोर से श्याम गुप्ता की रिपोर्ट