रिपोर्टर राजेश कुमार तिवारी ब्योरो चीफ
*जिला प्रशासन की अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही पर खुले आसमान में सोने से दूसरे दिन हुई बुजुर्ग की मौत परिजन ने लगाया आरोप प्रशासन पर*
कटनी।। सराय गली में कब्जा दारो के 28 मकानों को प्रशासन के द्वारा तोड़ दिया गया जो की 30 वर्सो से निवासरत थे उसमें राका अपराधिक प्रवृत्ति का था जोकि सरकारी जमीन मेंअवैध झोपडी बनाकर रह रहे थे प्रशासनिक कार्यवाही में मजबूरन कड़ाके की ठंड में खुले आसमान में सोना पड़ा जिसमें बुजुर्ग जोकि फेफड़े की बीमारी से ग्रसित था जो काल की गाल में हमेशा हमेशा के लिए सो गया कुच बधिया मोहल्ला में बुजुर्ग के परिजन बुजुर्ग की लाश को अतिक्रमण स्थल पर रखकर प्रशासन का विरोध करने लगे। परिजनों ने शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया परिजनों ने आरोप लगाया कि बिना नोटिस के गरीबों के मकान को तोड़ दिया है गरीबों के मकान तोड़ने से पहले जिला प्रशासन ने उनके रहवास की कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की इस बीच मुख्य विपक्षी दल से कांग्रेस शहर अध्यक्ष मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ जिला प्रशासन का विरोध किया कांग्रेश अध्यक्ष जैन ने आरोप लगाया की माफिया मुक्त अभियान की आड़ में गरीबों पर अत्याचार प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है जबकि बड़े माफिया इस अभियान से बचे हैं प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के कारण आज एक गरीब की मृत्यु हो गई इसकी जिम्मेदारी प्रशासन को लेनी चाहिए। मौके पर पहुंचकर एसडीएम बलवीर रमन ने गरीब परिवार को सांत्वना देते हुए 10,000 की तत्काल राहत राशि प्रदान की प्रशासनिक मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मृतक फेफड़ों एवम् अन्य बीमारीयो से ग्रसित था। जिसकी वजह माइनर अटैक से मृत्यु होना बताई गई। वाइट-एसडीएम बलबीर रमन। वाइट-शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिथिलेश जैन
