गरीबो का र्दद गरीबो के जुबा
प्रधानमंत्री आवास में बंदरबांट गरीब महिला लाभार्थी के बैंक खाते को कराया होल्ड कई लाभार्थी महिलाओं ने ग्राम प्रधान पर 25 हजार रूपये मांगने व लेने का लगाया आरोप
इंडियन बैंक की मैनेजर लाभार्थी का फाड़ा विडाल फार्म कर भगाया
जिला अधिकारी मार्कंडेय शाही ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने के लिए दिये निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट आवैश अंसारी
30/01/2021
जनपद गोंडा पांडरी कृपाल ब्लॉक ग्राम दरियापुर हरदो पट्टी की निवासी सुमन देवी पत्नी रामविलास चौहान ने ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पर ₹25.000 हजार मांगने का लगाया आरोप कहां पैसा ना देने पर मेरे बैंक खाते को बैंक मैनेजर से मिली भगत कर खाते को होल्ड करा दिया जिससे
पिडि़ता को बैँक से निराश होकर
सुमन देवी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रुपया ना मिलने की शिकायत जिला अधिकारी मार्कंडेय शाही को प्रार्थना पत्र दे कर आप बीती कही
जिला अधिकारी ने पीड़िता की बात सुनी और पंडरी कृपाल ब्लॉक की बीडियो को जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश ।
उसी गांव में रहने वाली दलित महिला रामरति पत्नी संतोष का प्रधानमंत्री आवास मे का रुपया खाते आया था मगर उसके हाथ ना आया पीड़िता ने बताया की ग्राम प्रधान बलराम तिवारी मेरे घर पर आकरअंगूठा लगवा कर मेरा सारा रुपया निकाल लिया स्वम ईट व अन्य सामान गिरवाकर दिवाल ऊठवा दिय हमे पन्द्रह हजार रूपया मात्र दिया है इसी वजह से मेरा छत नहीं लग पाया है मैं छप्पर में रहने को मजबूर हूं।
