लालगंज सरकारी अस्पताल अवैध वसूली का खेल हुआ उजागर
-क्रासर–सीएम के जीरो टॉलरेंस नीति को सरकारी अस्पताल लगा रहे पलीता
क्रासर–सरकारी अस्पतालों में चल रहा घूसखोरी का बड़ा खेल, सीएचसी लालगंज में मरीजों से रुपए लेकर किये जाते हैं एक्सरे

सरकार जीरो टॉलरेंस की बात अवश्य कर रही है,लेकिन सरकारी अस्पताल सीएम के जीरो टॉलरेंस नीति को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं!सरकारी अस्पतालों में घूसखोरी का बड़ा खेल चल रहा है! जहां पर अगर आपको एक्सरा व मलहम पट्टी कराना है तो सरकारी सुविधाओं के भरोसे मत आइए बल्कि अगर आप पैसा देने में सक्षम हों तभी सीएचसी में प्रवेश करिए!जी हां मामला लालगंज सीएचसी का है यहां पर सरकारी सुविधा देने का ढोंग करने वाले डॉक्टर असल में एक्सरे व मलहम पट्टी के पैसे लेते हैं!एक ऐसा ही अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में मरीज का रुपए लेकर एक्सरा किया गया था जिसकी भनक लगते ही अपनी ही सरकार में भाजपा नेता रमेश सिंह ने एक्सरे के लिए गए 500 रुपये की अवैध वसूली को लेकर सीएचसी लालगंज में हंगामा काट दिया!सूचना मिलने पर जब भाजपा व किसान नेता रमेश सिंह वहां पहुंचे तो सब दूध का दूध पानी का पानी हो गया!मामला यह था कि कुम्हडौरा निवासी अभिषेक सिंह लालगंज सीएचसी में इलाज कराने पहुंचे तो वहां एक दलाल के माध्यम से उनसे 500 रुपये एक्सरे के लिए गए रमेश सिंह ने वहां पहुंचकर डॉक्टरों की इस घिनौनी हरकत पर काफी नाराजगी व्यक्त की,उन्होंने तत्काल अभिषेक सिंह को बुलाकर आमना-सामना कराया,जिसमें एक्सरे मैंन ने अपनी चोरी ना स्वीकारते हुए दूसरे के सर मढ़ दिया!लेकिन सीएचसी अधीक्षक की फटकार के बाद माफी मांगते हुए उनसे ली गई धनराशि वापस की!
क्या कहते जिम्मेदार –
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेंद्र सिंह :- सरकारी डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस करना बिल्कुल प्रतिबंधित हैं, अगर कोई ऐसी शिकायत मिलती है तो उसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी
रिपोर्टर सन्नी लालगंज