मंडलेश्वर: पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिवस, ईद मिलाद-उन-नबी, मंडलेश्वर में बड़े ही धूमधाम और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर, मुस्लिम समुदाय द्वारा एक भव्य जुलूस निकाला गया, जो शांति और भाईचारे का संदेश देता हुआ संपन्न हुआ।
सुबह से ही, मुस्लिम समुदाय के लोग, जिनमें बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी शामिल थे, जामा मस्जिद में एकत्रित होने लगे थे। डीजे और घोड़ी बग्गी के साथ जुलूस की शुरुआत हुई। जुलूस के दौरान, पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। थाना प्रभारी दीपक यादव अपनी टीम के साथ लगातार निगरानी करते रहे, जिससे जुलूस बिना किसी रुकावट के अपने निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ता रहा। मुस्लिम सामाजिक संगठनों के सहयोग से भी व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली।
जुलूस के पूरे रास्ते पर, कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने स्टॉल लगाए थे। इन स्टॉलों पर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया और उनकी सेवा की गई। कहीं चॉकलेट बांटी गई, तो कहीं पानी, तो कही मूंग का हलवा और नाश्ता उपलब्ध कराया गया ।
करम कंपनी ग्रुप उनकी तरफ से तबर्रुक इमरान मोंटी मुस्तकीम इनुस फैजान अमीन खान पत्रकार अरमान मोइन दानिश जय के युवाओं ने जामा मस्जिद को सजाने और जुलूस के दौरान डीजे पर नात शरीफ बजाकर लोगों की मदद करने में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस आयोजन को सफल बनाने में जामा मस्जिद की पूरी कमेटी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
और कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया।
शांतिपूर्ण ढंग से जामा मस्जिद में जुलूस का समापन हुआ। मस्जिद के इमाम नईम साहब ने सभी को इकट्ठा कर अमन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी। उन्होंने पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए वहां के लोगों की सुरक्षा और सलामती के लिए भी विशेष प्रार्थना की। इंदौर समाचार से बातचीत में नईम साहब ने पैगंबर मोहम्मद साहब के संदेशों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पैगंबर ने गरीबों की मदद करने, भाई चारे से रहने, पड़ोसी का ख्याल रखने और सभी के साथ प्यार से पेश आने की सीख दी थी, जिसका पालन मुस्लिम समुदाय आज भी कर रहा है।
शाम को मस्जिद में लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें मंडलेश्वर के सभी मुस्लिम भाइयों ने एक साथ भोजन किया और एक-दूसरे को ईद मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी।
INDIN TV NEWS खरगोन जिला से राजा गोखले ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट