नन्दगोपाल पाण्डेय ब्यूरोचीफ सोनभद्र
सोनभद्र । अपना दल एस जिला कार्यालय पर रविवार को जिला अध्यक्ष अंजनी पटेल की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच अभिषेक चौबे उपस्थित रहे। बैठक का संचालक जिला महासचिव आचार्य राजकुमार बौद्ध ने किया।
बैठक में सक्रिय सदस्य बढ़ाने पर विचार रखते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि अपना दल एस आगामी पंचायत चुनाव में सभी 31 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पुनः जिला पंचायत अध्यक्ष सोनभद्र बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की l अध्यक्षता करते जिला अध्यक्ष अंजनी पटेल ने कहा कि आगामी 10 सितंबर को सभी विधानसभा मासिक बैठक एवं सभी जोन की 12 सितम्बर मासिक बैठक एवं 16 सितम्बर से लेकर 20 सितम्बर तक जिले के सभी मंचों के बैठक मेें सुनिश्चित है। जिसमें सभी जोन प्रभारी एवं जिला पद अधिकारी की होना जरूरी है। साथ ही जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल द्वारा युवा मंच जिलाध्यक्ष के पद पर अंशु तिवारी के पद की घोषणा की l बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष शिबू शेख, जिला महासचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह राजपूत, जिला सचिवगण श्याम सुंदर पटेल, सतीश पटेल, रामधनी पटेल, बाबूराम सिंह पटेल, जिला कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य इंद्रजीत रावत, सोनी खान, नंदू पटेल आदि मौजूद रहे।