गंगरार
सुरेश शर्मा
खेलों से हमारा सर्वांगीण विकास संभव सांसद जोशी
गंगरार खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी बड़ा महत्व है उक्त बात सोनियाणा में महात्मा गांधी विद्यालय द्वारा आयोजित 69वी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्र वर्ग के उद्घाटन समारोह में सोमवार को सांसद सीपी जोशी ने मुख्य अतिथि पद से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही। सांसद जोशी ने कहा कि खेलों से हमारा सर्वांगीण विकास संभव है।एक और जहां शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है वहीं दूसरी ओर खेलों से आपसी सहयोग की भावना को भी बढ़ावा मिलता है।। उन्होंने कहा कि गांव में कई प्रतिभाएं छिपी हुई है जिन्हें तराशने की जरूरत है। हमारी सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने की नीयत से कई प्रतियोगिताएं चला रही है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश चंद्र धाकड़ ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।हार जीत एक सीकके के दो पहलू हैं हारने वाले हताश नहीं होए। निर्णायक भी अपने फैसलोंको बिना भेदभाव के देवें ।धाकड़ ने पांच-पांच ओवर के क्रिकेट प्रतियोगिता पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इतने कम समय में खिलाड़ियों की प्रतिभा का पता नहीं लगाया जा सकता है। इस खेल के ओवरों को बढ़ाकर 10-10 ओवर का करना चाहिए। खेलों के माध्यम से ही आप अपना जीवन संवार सकते हैं। इस अवसर पर विधायक ने पूर्व प्रधान देवी लाल जाट व ग्रामीणों की मांग पर 20 लाख रुपए लागत का टीन सेट डोम निर्माण की घोषणा की। विशेष अतिथि पूर्व जिला प्रमुख भेरू सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा राज में पैसों की कोई कमी नहीं है। कार्यकर्ताओं पर तंज करते हुए कहा कि कई कार्यकर्ता दो नावों में सवारी करते हैं अपने दोनों हाथों में लड्डू रखते हैं ।ऐसे लोगों को तटस्थ रहना चाहिए। पूर्व प्रधान देवी लाल जाट ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि खिलाड़ियों के लिए चार दिन सात टाइम के चाय ,नाश्ता भोजन की व्यवस्था ग्राम वासियों द्वारा सामूहिक रूप से की जा रही है। इससे पूर्व ग्राम वासियों ने अतिथियों का माला व ऊपर ना पहनना वह जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया अतिथियों ने विधायक मद से नवनिर्मित सामुदायिक भवन ,पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व कक्षा कक्षा का लोकार्पण व खुला बरामदा का शिलान्यास किया। मुख्य निर्णायक श्याम सुंदर मूंदड़ा ने जानकारी देते हुए बताया किप्रतियोगिता में जिले की 67 टीमों के 865 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई कर खेल ध्वजारोहण किया एवं खेल शुभारंभ की घोषणा की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी प्रभु लाल कुमावत , थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद दाधीच,मंडल अध्यक्ष भवानीराम जाट, सरपंच प्रतिनिधि पृथ्वीराज गुर्जर, सत्यनारायण मेनारिया,प्रिंसिपल असलम खान ,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गणपत लाल वर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लखारा, मंडपिया पूर्व सरपंच अशोक जैन, स्टेशन गंगरार व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।