दुद्धी सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के हीराचक के पोलवा गांव में मंगलवार को एक युवक बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया। घायल को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज (21) पुत्र विनोद कुमार निवासी पोलवा कस्बे में बाइक की किस्त जमा करने विंढमगंज गया था। वापस आने के बाद वह घर से दोबारा बाइक लेकर कहीं जा रहा था, तभी गांव से कुछ दूरी पर बेकाबू होकर गिर पड़ा।
ग्रामीणों की मदद से उसे एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि युवक ने शराब का सेवन कर रखा था, जिसके चलते वह बाइक पर संतुलन नहीं बना पाया और घायल हो गया।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह