वाराणसी न्यूज़ : 50% सवारी, 11 घंटे और लाइफ जैकेट की शर्तों के साथ गंगा में चलेगी नाव, 24 सितंबर से फिर शुरू होगा संचालन
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी ढाई महीने के बंदी के बाद वाराणसी में 24 सितंबर से गंगा नदी में फिर से नाव संचालन शुरू हो रहा है. प्रशासन और नाविकों द्वारा सुरक्षा इंतजामों को पूरा करने के बाद, आधी क्षमता और लाइफ जैकेट पहनने की शर्त के साथ सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक नाव सेवाएं उपलब्ध होंगी. जल पुलिस, एनडीआरएफ और पीएसी की टीम लगातार गश्त कर सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, जिससे पर्यटकों को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगावाराणसी: गंगा में बाढ़ के कारण बनारस आए पर्यटकों को काफी मायूसी झेलनी पड़ी है. बीते करीब ढाई महीने से वाराणसी में नाव का संचालन पूरी तरह बंद था. लेकिन, अब यहां आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. वाराणसी में 24 सितंबर से गंगा में फिर से नाव का संचालन शुरू हो रहा है. नाविकों के आंदोलन के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने शर्तों के साथ गंगा में नाव संचालन की अनुमति दे दी है.एडीसीपी टी. सरवरन ने बताया कि अब गंगा का जलस्तर कम हो गया है और कुछ महत्वपूर्ण घाटों पर पर्यटकों के नाव तक पहुंचने के लिए जरूरी इंतजाम प्रशासन और नाविकों ने मिलकर पूरा कर लिया है. इन व्यवस्थाओं का जमीनी स्तर पर परीक्षण करने के बाद नाविकों को नाव संचालन की अनुमति दी गई है.
शर्तों के साथ नाव संचालन की छूट
सुबह सूर्योदय से शाम सूर्यास्त तक फिलहाल नाविक गंगा में आधी क्षमता के साथ नाव चला सकेंगे. इस दौरान पर्यटकों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा. बिना लाइफ जैकेट कोई भी पर्यटक नाव पर सवार नहीं होगा. साथ ही, नाविकों को सुरक्षा से जुड़े अन्य जरूरी उपकरण भी अपने नाव में रखना होंगे. करीब ढाई महीने बाद नाव संचालन शुरू होनेकरीब ढाई महीने बाद नाव संचालन शुरू होने से नाविकों में भी खुशी है. नाविक शम्भू निषाद ने बताया कि अनुमति मिलने के बाद अब नाविकों पर मंडरा रहा संकट धीरे-धीरे दूर होगा