उपविभागिय पोलिस अधिकारी श्री,साहिल झरकर सर इनके माध्यम से मुख्यमंत्री महाराष्ट्र शासन इनको नाशिक के ऋ़यंबकेश़़वर यहां के पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने मे आया।इस घटना का निषेध करते हुए गोंदिया जिल्हा के पत्रकार संरक्षण समिति के जिलाध्यक्ष अजय बर्वे सचिव, भूपेन्द्र रंगारी,प़विण शेण्डे और तिरोडा तालुका पत्रकार संरक्षण समिति के सभी तालुका अध्यक्ष श्रावण बरियेकर, सचिव महेंद्र कनोजे, तरुण कनोजे, अरुण बिसेन,सभी पत्रकारों के माध्यम से पत्रकार संरक्षण कानून के तहत आरोपीयों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की पत्रकार समाज की सच्चाई और समस्याओ को जनता और प्रसासन के सामने लाने के लिए दिन रात मेहनत करते हुए उन पत्रकारों पर हमला होना एक लोकतंत्र पर कलंक है।ऐसा पत्रकार संरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है।और उनपर ऐसी घटनाएं रोकने के लिए ठोस व प्रभावशाली निती बनाया जाए।
गोंदिया जिल्हा रिपोर्टर
महेंद्र कनोजे की रिपोट