तिलकयादव को फिर समाजवादी पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

तिलकयादव को फिर समाजवादी पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
समाजवादी पार्टी में जिला अध्यक्ष को लेकर हमेशा ही विवाद रहा ।
समाजवादी पार्टी के उदय के समय जिला अध्यक्ष जयराम यादव के बाद तिलक यादव जिला अध्यक्ष बने इस पद पर बैठते ही जनपद में आतंक का पर्याय माने जाने लगा क्योंकि तिलक यादव हमेशा विवादों में घिरे रहे दोहरे हत्याकांड के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह ने तिलक यादव को अध्यक्ष पद के साथ ही समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया था। क्योंकि कई अवैध कब्जे अधिकारियों से दुर्व्यवहार और दुष्कर्म के आरोपों से घिरे तिलक यादव को समाजवादी पार्टी में फिर से वापसी के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा
मंगर काफी जद्दोजहद के बाद अखिलेश यादव ने इन पर कृपा की और एक बार फिर जिला अध्यक्ष पद पर बैठा दिया ।
मगर हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपनी पार्टियों के प्रत्याशी के साथ दगा करने एवम भा जा पा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी द्वारा अपने पुत्र एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को दगा देने के नाम पर करोड़ की रकम लेने के आरोप में इन्हें फिर से जिलाध्यक्ष पद से हटाया गया मगर कोई अन्य अध्यक्ष का दावेदार ना मिलने के कारण चंद्र दिन पहले ही अध्यक्ष बनाया गया था मगर मासूम से गैंगरेप में फिर इनको आरोपित किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया तब फिर इन्हें जिला अध्यक्ष पद खोना पड़ा। दुर्भाग्य से तिलक का चोली दामन का साथ रहा है।

ललितपुर से सुनील शर्मा की रिपोर्ट

इस खबर से जुड़ा वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/v6tGPWWvyww

Leave a Comment