राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कटनी – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं आयुष जन कल्याण सेवा समिति द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विकासखण्ड बहोरीबंद के ग्राम पंचायत पटना में माता के दरबार में समिति सदस्यों, मंदिर के पुजारी, सहित ग्रामवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर उनके विचारों से प्रेरणा लेकर गरीब, वंचित और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया एवं स्वदेशी अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए सभी से स्वदेशी अपनाने हेतु आव्हान किया गया। इसके बाद ग्रामीणों के साथ स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक समन्वयक अरविंद शाह, मेंटर अवधेश बैरागी, राम सिंह पटेल, नवांकुर संस्था प्रभारी धनीराम लोधी, रामेश्वर पटेल, कनछेदी पटेल, उत्तम, धूपसिंह पटेल, रणजीत पटेल, भोलाराम बाबा, सल्लू, नन्दलाल यादव, प्यारेलाल यादव सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।