अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
बैतूल जिले की चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम आलमगढ़ मैं विगत सोमवार 22 सितंबर को कुछ लोगों ने एक महिला को तुगलगी फरमान जारी किया,, जबकि महिला का दोष सिर्फ इतना था कि जो लोगों ने उसके साथ गलत काम किया था उनका विरोध किया था और पुलिस में शिकायत की धमकी दी थी इसी के जवाब में गांव के कुछ लोगों ने बेकसूर महिला को जाति से पृथक कर दिया और कहा कि गांव का कोई व्यक्ति उनके घर नहीं आएगा जाएगा, यह महिला चरित्रहीन है,,,
या सुनकर महिला बहुत रोई और अपने पति को उसके साथ जो भी हुआ वह सारी बात बताई। उसके बाद महिला उसी दिन से पता नहीं कहां चली गई है पुलिस में सूचना भी दी गई परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई इससे आहत होकर आज महिला का पति अपने तीनो बच्चों के साथ, थाना चिचोली पहुंचा और फिर एक बार पुलिस के सामने गड़गड़ते हुए आवेदन दिया अपनी सारी बातें बताई अब देखना है पुलिस क्या एक्शन लेती है।