इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान।
करौली जिले में खेड़ा जमालपुर से अपहरण हुई महिला के बारे में पीड़ित धर्मा जाटव ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया कि दिनांक17.09.2025 को समय करीब रात 11 बजे बबलू जाटव पुत्र समय सिह जाटव निवासी खंडीप फुलवाडा तहसील बजीरपुर जिला सवाई माधोपुर जिसका मो. 9982184994 हैं जो दिनांक 17.09.2025 को अपनी ससुराल पीड़ित के घर के बगल में ही आरोपी का ससूर जिसका नाम समय सिंह पुत्र हरेती जाटव के यहा रूका हुआ था रात 11 बजे आरोपी बबलू जाटव पुत्र समय सिंह जाटव चोरी से पीडित के घर आया और पीडित पत्नि पूजा जाटव आयु 30 वर्ष रंग गोरा को झासा व बहला फूसलाकर अपने साथीयो के साथ अपहरण करके ले गया उस समय उसका पति धर्मा कही बाहर रिस्तेदारी में किसी काम से गया था घर से उसकी साली ने फोन किया तब धर्मा अपने घर पर पहुंचा और परिवार के लोगो ने बताया कि तेरी पत्नि पूजा को तो बबलू जाटव पुत्र समय सिंह अपहरण कर जबरदस्ती ले गया है। धर्मा ने उसी समय पुलिस थाना सदर हिण्डौन सिटी में रात 11 बजे गया और थानाधिकारी महोदय को अपहरण की घटना के बारे में बताया इसके दूसरे दिन थानाधिकारी ने पीडित से पूछताछ कर दिनांक 18.09.2025 को दोपहर बाद समय 4.24 बजे गुमशुदा पंजीकरण रोजनामचा सं. 034/ 2025 में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी आरोपी ने जिसका मो. न, 9982184994 जिसने पीडित के भाई की बच्ची का संबंध करवाया था जिससें वह पीडित का रिस्ते में मेहमान लगता था और बगल में ही आरोपी के ससूर समय सिंह के घर मे ससुराल था। जिसके कारण आरोपी का पीडित के घर पर आना जाना बना रहता था, धर्मा की पत्नि पूजा जाटव जिसके चार बच्चे हैं मो.8982271266 है. उसका अपहरण करके ले गया है। बबलू जाटव पुत्र समय सिह जाटव पीडित धर्मा की पत्नि पूजा का अपहरण करके उसके मामा सुआ लाल जाटव निवासी अक्खी पूरा खेरी खिज़री तहसील सूरीठ जिला करौली में लेजा कर रूका था पीडित को किसी ने बताया तो पीडित मौके पर वहां गया वहा पीडित को आरोपी मामा सुआलाल ने घर के गेट के अन्दर नहीं जाने दिया। और कहा कि पूजा और बबलू यही पर हैं तू घर के अन्दर यदि आया तो तेरे हाथ पैर तोड कर तुझे जान से मार देगे। तू यदि अपना भला चाहता है तो यहां से भाग जा इस प्रकार पीडित धर्मा को धमकी दी गयी। अंदेशा है कि पीडित की पत्नि पूजा जाटव का बबलु जाटव व उसके मामा सुआ लाल तथा उसके साथ दो-तीन व्यक्ति और थे जिन्होने पूजा का अपहरण करके गैंगरेप किया है। आरोपी द्वारा पीडित पत्नि से उसका मोबाईल छिन कर बंधक बनाकर कही रख रखा है। जिसके कारण वह पीडित को फोन भी नहीं कर पा रही है और पीड़ित को आरोपियों पर शक है कि आरोपियों ने पीडित की पत्नि पूजा की हत्या कर दी गई है। जिसके कारण उसका सुराग नहीं लग पा रहा है। आरोपी बबलू जाटव ने द्वारा पीडित की पत्नि पूजा का अपहरण करने में आरोपी के भाई मुनेश जाटव पुत्र समय सिह निवासी खंडीप फुलवाडा तहसील बजीरपुर जिला सवाई माधोपुर का भी हाथ है जिसका मो.৪058672954 है आरोपी पैसे वाला राजनैतिक, दबंग व्यक्ति है, तथा पीडित असहाय गरीब मजदूर व्यक्ति है जो मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहा है। पीडितं धर्मा ने दलित अधिकार केंद्र व करौली कोर्ट में अपनी अर्जी लगाई है।