एटा- रिपेयरिंग की दुकान मेँ लगी भीषण आग लगने से स्थानीय दुकानदारों मेँ मची अफरा तफरी।घंटाघर स्तिथ सुभाष मिष्ठान भंडार के बराबर में सिलाई मशीन व पंखा रिपेरिंग की दुकान में लगी भीषण आग।कोतवाली नगर प्रभारी शंभूनाथ की सूझ बूझ से दुकान का सटर खोल गया फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू.दुकान मेँ रखा सामान जलकर हुआ राख़।
रिपोर्ट:विजय कुमार इंडियन टीवी न्यूज एटा