दीपावली कीरात ग्राम अलीनगर पालनी में हुई भयावह ट्रैक्टर हमला कांड में नूरपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने घटना में नामजद दो वांछित अभियुक्तों को धर दबोचा है, जबकि मामले से जुड़े चार अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
यह घटना 20 अक्टूबर 2025 (दीपावली की रात) को हुई थी। 21 अक्टूबर को ग्राम अलीनगर पालनी निवासी भीष्म कुमार ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्तों ने तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए उनके भाई देवेंद्र कुमार को जानबूझकर टक्कर मारी। इस वारदात में देवेंद्र सहित एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान, अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109 (1)/281 बीपीएमएस के साथ ही एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2) (V) भी जोड़ी गई है,पुलिस जांच में कुल छह आरोपियों- प्रीत पुत्र पवन कुमार, प्रशांत पुत्र ईश्वरचंद, सुनील पुत्र जितेंद्र, दीपक पुत्र ज्ञानचंद, यश पुत्र जितेंद्र और अंकुर पुत्र स्व. रमेश सभी ग्राम अलीनगर पालनी के रहने वाले हैं थाना प्रभारी नूरपुर के अनुसार, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य अभियुक्तों में शामिल प्रीत पुत्र पवन कुमार और प्रशांत पुत्र ईश्वरचंद को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।वहीं, घटना में संलिप्त अन्य चार आरोपी सुनील, दीपक, यश और अंकुर – अभी भी फरार हैं।
INDIAN TV NEWS से मुरादाबाद *मंडल प्रभारी डॉ शाहनवाज़* कि रिपोर्ट