दुःखद घटना परिवार का आरोप दहेज के दानवो ने समाज की एक और होनहार बेटी को दुनिया से उठा लिया। खुशबू पुत्री अमर सिंह जी राजपुरोहित निवासी धरमधारी जिसकी शादी अभी 3 वर्ष पहले 2022 में पिलोवणी हुई थी । खुशबू सुंदर, सुशील, शिक्षित MA BED होने के बाद भी शादी के बाद पति सांस जेठानी और ससुर के तानों से परेशान रहती थी ,पति कई कई महीना तक कॉल मैसेज का जवाब नहीं देता अभी चार दिन पहले ही खुशबू अपने ससुराल जोधपुर गई जहां जहर देकर मार दिया गया, एवं एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर खुशबू के भाई को फोन किया कि आप अकेले आ जाओ किसी को साथ मत लाना। 2 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ते हुए खुशबू मल्टीपल प्वाइजनिंग से हार गई। समाज से निवेदन है कि खुशबू की आत्मा और उसके परिवार को न्याय दिलाने में सहयोग करें मित्रों से मिलीं जानकारी अनुसार ईडीयन टीवी न्यूज चैनल जालोर संवादाता जबरसिंह राज़ पुरोहित थांवला