Follow Us

महंगाई डायन खाय जात है पक्ष विपक्ष मौन ।

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर

महंगाई डायन खाय जात है पक्ष विपक्ष मौन


देश में जनता की फिक्र करने वाले नेता चुनावी बड़ेबड़े वादे करके जीत जाने के बाद जनता को क्या समझ लेते हैं इसका अंदाजा वर्तमान में बेतहाशा बढ़ती महंगाई का नजारा है इस महंगाई को जनता बर्दाश्त करने के लिए मजबूर है सत्ता में बैठे रहनुमाओं को अगर जनता की तनिक भी फिक्र होती तो इस बढ़ती महंगाई पर कुछ नीति के साथ टैक्सों में कुछ बदलाव करके जनता की तकलीफें कम करते,अब बात उस विपक्ष की जो जनता के हिमायती बने फिरते हैं लेकिन उन्हें यह दिखाई नही दे रहा कि जनता महंगाई से कैसे परेशान हो रही है उनकी आवाज बनकर विपक्ष आमजनमानस की आवाज बुलंद करती ताकि सरकार के कानों में बात पहुँचती आखिर जनहित के वादे करने वाले सारे नेता खामोश क्यों हैं इस बेतहाशा बढ़ती महंगाई को सिर्फ आम जनता ही महसूस कर रही है सत्ता पक्ष विपक्ष दोनों को कोई फर्क नही पड़ता है तभी तो जिस भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में महंगाई के खिलाफ बिगुल फूंककर चुनाव जीता था आज वही पार्टी जनता का जीना मुश्किल किये हुय है और विपक्ष इतना गर्म माहौल होने के बाद भी जनता की आवाज बनकर सरकार को महंगाई कम करने पर विवश नही कर पाई अब जनता की आवाज बुलंद करेगा कौन?

Leave a Comment