अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
बैतूल। जिले के शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहां पर गणित एवं जीव विज्ञान विषय संचालित हैं। ऐसी शालाओ में जेईई और नीट परीक्षा 2026 की तैयारी के सुचारू संचालन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में किया गया। इस कार्यशाला में गणित एवं जीव विज्ञान विषयों की प्रत्येक उच्चतर माध्यमिक शालाओं मे बनायें गए जेईई तथा नीट शाला प्रभारी ने अपनी सहभागिता की। जिला जेईई तथा नीट प्रभारी एवं प्राचार्य नीलेश्वर कालभोर ने बताया कि शासकीय शालाओं में विगत तीन वर्षों से संचालित नि:शुल्क जेईई तथा नीट कोचिंग के तारतम्य में सत्र 2025-26 में संचालित की जा रही नि:शुल्क कोचिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं वर्ष 2026 में आगामी परीक्षा की तैयारी हेतु यह कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर कोचिंग प्रभारी प्राचार्य नीलेश्वर कालभोर ने विगत तीन वर्षों से संचालित नि:शुल्क कोचिंग की सफलता की कहानी बताते हुए जेईई तथा नीट परीक्षा के लिए कार्यशाला में आए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को इस वर्ष की कोचिंग के सफल संचालन के टिप्स दिए और विगत तीन वर्षो से निस्वार्थ भाव से सहयोगी सभी जेईई तथा नीट शाला प्रभारी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सभी के प्रयास से हमारे शासकीय विद्यालय के विद्यार्थी देश एवं प्रदेश के प्रतिष्ठित विभिन्न इंजीनियरिंग तथा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पा रहे है। कोचिंग का कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुशवाहा के मार्गदर्शन में कुशलता पूर्वक किया जा रहा है। डॉ.अनिल कुशवाहा ने बताया कि कोचिंग का नवाचार मप्र में बैतूल जिले में सर्वप्रथम किया गया है जिसकी सराहना राज्य स्तर से भी की जा चुकी है। इस नवाचार से शासकीय शाला के विद्यार्थी खासकर दूरस्थ स्थित शासकीय शाला के विद्यार्थियों को जो आर्थिक रूप से कमजोर है बहुत अधिक लाभ मिला है। कोचिंग के सुचारू संचालन में जिला प्रशासन से कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और सीईओ जिला पंचायत अक्षत जैन का मार्गदर्शन सदैव प्राप्त होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने जिला स्तर से भेजे जा रहे टेस्ट पेपर्स को सभी विद्यार्थियों तक उपलब्ध कराने, हल कराने तथा मूल्यांकन कर डाटा संकलित करने के शिक्षकों को निर्देश दिए। जिला गणित विषय प्रभारी भोजराज पोर्टफोड़े ने जेईई परीक्षा 2026 में आवेदन करते समय रखी जाने वाली सावधानी, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा तिथि तथा परीक्षा परिणाम की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत विवरण दिया। जीव विज्ञान विषय जिला प्रभारी घनश्याम वरवडे ने नीट की परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया तथा आवेदन के संबंध में रखी जाने वाली सावधानी, परीक्षा की प्रक्रिया तथा तिथि उसके परीक्षा परिणाम के विषय की जानकारी दी। भौतिक शास्त्र विषय जिला प्रभारी मदन गोपाल सूर्यवंशी नें भौतिक शास्त्र विषय का जेईई में मह्त्व बताते हुए उसकी कठिन अवधारणा को हल करने के सरल सूत्र बताएं। रसायन शास्त्र विषय जिला प्रभारी उमेश कुमार शर्मा ने जेईई तथा नीट परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने कोचिंग में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अच्छे कॉलेज मिलने के उदाहरण भी प्रस्तुत किए। उल्लेखनीय है कि विगत तीन वर्षों से संचालित इस कोचिंग के बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं।
*कोचिंग संचालन के लिए विकासखंड प्रभारी नियुक्त*
कोचिंग की व्यवस्था सुचारू संचालन के लिए प्रत्येक विकासखंड पर विकासखंड प्रभारी बनाए गए हैं। आमला से प्रदीप कुमार नागले, आठनेर से कैलाश डोंगरे, बैतूल से संजय निरापुर, भीमपुर से ओमप्रकाश शेंद्रे ,भैसदेही से इंद्रजीत कवड़े, चिचोली से नरेंद्र पवार, घोड़ाडोंगरी से प्रवीण कुमार शर्मा ,मुलताई से प्रदीप कुमार कुबड़े, प्रभातपट्टन से श्रीमती विजय पोफले, शाहपुर विकासखंड से राजेश कुमार नामदेव विकासखंड प्रभारी बनाए गए हैं। कार्यशाला मे 10 विकासखंड के 130 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के जेईई तथा नीट शाला प्रभारी ने अपनी सहभागिता दी। कार्यशाला का संचालन शिक्षक हीरेंद्र शुक्ला ने किया व आभार कार्यशाला व्यवस्थापक पीएम श्री शासकीय एमएलबी बैतूल के प्रभारी प्राचार्य भालचंद पांडे ने व्यक्त किया।