अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
बैतूल। ‘विधिक साप्ताहिक न्यायोत्सव’ का शुभारंभ एक विधिक साक्षरता मैराथन रैली के साथ किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस जेएच कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की। कार्यक्रम मध्यप्रदेश राज्य विधायक सेवा न्यायाधीश के मार्गदर्शन में, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.मीनाक्षी चौबे, जिला संघटक डॉ.गोपाल प्रसाद साहू, कार्यक्रम अधिकारी प्रो.शंकर सातनकर की उपस्थिति में रैली संपन्न हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल के बैनर तले हुआ। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला न्यायालय परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली स्टेडियम परिसर में संपन्न हुई, जहां लोगों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने विधिक साक्षरता एवं नागरिकों के अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण आम नागरिकों को न्याय तक सहज पहुंच उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्यरत है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक अंजली नागोरे, दलनायक आयुष नागोरे, इश्तियाक अली, रंजित कासदे, नितिन पवार, खुशी पारखे सहित 50 स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।