
- जिला डिंडोरी के खरगेहन गांव के पास हुआ बड़ा हादसा बताया गया कि जबलपुर से आ रही कार अमरकंटक जा रही थी वहीं दूसरी तरफ से साइकिल सवार झुनू बैगा जो अपने घर जा रहा था कार ने उसे टक्कर मारा करीब 10 फीट ऊपर उछलने के बाद जमीन पर गिरा के बाद उसके सर पैर छाती और अंदरूनी चोट आने के कारण उसके मुंह से खून निकल रहा था वही कार में बैठे सवार सभी लोगों को चोट आई है
- उन लोगों को भी जिला अस्पताल डिंडोरी भर्ती कराया गया ग्रामीणों ने तत्काल डिंडोरी पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही डिंडोरी पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुटी वही ग्रामीणों ने बताया कि अभी रोड की रिपेयरिंग किया गया है जिसके कारण रोड ऊंचा हो गया है इस कारण गाड़ी अनबैलेंस होती है क्योंकि रोड किनारे मुरम से पटाई किया जाता है पटली बनाया जाता है वह अभी ठेकेदार के द्वार नहीं बनाया गया है इस कारण हादसा होता है जब से यह रोड बनाया गया है करीब 20-25 एक्सीडेंट हो चुके हैं
मो0. सफर तहसील संवाददाता बजाग जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश*