खेलो इंडिया मिनी स्टेडियम में विधायक ने किया खेल विधायक खेल स्पर्धा 2025 स्पर्धा का शुभारंभ
फरेन्दा, महाराजगंज : 22 नवंबर 2025
आज फरेन्दा विधानसभा क्षेत्र के खेलो इंडिया मिनी स्टेडियम में आयोजित खेल स्पर्धा का शुभारंभ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक, माननीय श्री वीरेन्द्र चौधरी जी ने किया।
उद्घाटन अवसर पर विधायक श्री चौधरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों, खेल प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों की उपस्थिति रही। स्टेडियम में उत्साह का माहौल देखने को मिला और खिलाड़ियों ने भी अपने लोकप्रिय विधायक द्वारा मिले प्रोत्साहन से खुद को ऊर्जावान महसूस किया।
फरेन्दा में आयोजित यह खेल स्पर्धा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
रवि प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ महराजगंज)