सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने तथा दुर्घटनाओ से होने वाली मृत्यु दर को कम करने हेतु कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में सम्पन्न हुई।
संवादाता विकास विश्वकर्मा शहडोल
बैठक में कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने हेतु चिन्हित किये गए ब्लैक स्पॉटो में संकेतक बोर्ड लगाने, रैम्बल स्ट्रिप, सफेद पेंट से पॉलिश करने तथा आवश्यक सड़क मरम्मत कराने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसिंयो को दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को खतरनाक मोडा़े पर संकेतक तथा साइनेंज बोर्ड लगाने, सड़को के किनारे, झाडियो की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। आपने नगरीय क्षेत्रो में व्यवस्थित पार्किंग, भीड़ भाड़ वाली सड़को पर गति अवरोधक बनाने तथा प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारियो को दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम प्रजापति, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, एमपीआरडीसी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल उपस्थित रहें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने हेतु पुलिस एवं सड़क निर्माण एजेंसियो को समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है। आपने बताया कि देवलोंद, ब्यौहारी, जयसिंहनगर, गोहपारू, शहडोल, बुढार तथा जैतपुर थानो में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओ के प्रकरण सामने आए है।
जिले में नेशनल हाइवे में 18 ब्लैक स्पॉट चिन्हित है जहां सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है। इसी तरह जहां ग्रामीण सड़के मुख्य मार्गाें से मिलती है, वहां भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क दुर्घटनाओ से होने वाली जन-धन हानि को रोकने के लिए आवश्यक है कि ऐसे चिन्हित स्थानो में सड़क मार्गाें में आवश्यक तकनीकी सुधार करने के साथ ही रम्बल स्ट्रिप, साइनेज बोर्ड तथा व्हाइट पेंट करा दी जाए जिससे चालक को पूर्व से ही जानकारी मिल जाए तथा वह वाहन की गति कम कर सकें। छोटे-छोटे उपाय एवं सावधानियॉ अपनाकर सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाई जा सकती है। आपने सड़क निर्माण एजेंसियो को पुलिस एवं यातायात विभाग के साथ संयुक्त भ्रमण कर आवश्यक सुधार की बात कहीं।