जिला निर्वाचन अधिकारी ने एस.आई.आर. कार्य में जन-प्रतिनिधियो से सहयोग करने की अपील
संवादाता विकास विश्वकर्मा शहडोल
वर्ष 2003 की मतदाता सूची की जानकारी https:@@Voter-eci-gov-in csolkbV बेवसाइट पर
—
एस. आई.आर. के कार्यों के निदान हेतु संपर्क करें 8349901772 नम्बर पर
—
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) 2026 के तहत कार्य निरंतर प्रगति पर है। एसआईआर के बेहतर क्रियान्यन एवं प्रगति की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह, जन-प्रतिनिधियो एवं अधिकारियों की उपस्थित में आयोजित की गई।
कलेक्टर ने जिले के जन-प्रतिनिधियो को एसआईआर की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि एसआईआर कार्य में ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, स्व-सहायता समूह की महिलाओ नगरीय निकायो में वार्ड प्रभारी सहित अन्य अधिकारियो एवं कर्मचारियो की डियूटी लगाई गई है।
उन्होंने कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना पत्रक एकत्रित कर बीएलओ ऐप में डिजीटलाईजेशन कार्य मैपिंग के साथ किया जा रहा है। इस कार्य में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जन-प्रतिनिधियो से सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान सूची के पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शी, तथ्यपरक तथा त्रुटिरहित बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान पात्र मतदाताओ के नाम जोड़ने, स्थानातांरित मतदाताओ के नाम परिवर्तित करने तथा मृत अथवा अनुपस्थित मतदाताओ के नाम विलोपित करने की कार्यवाही की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि प्रक्रिया का प्रभावित कर सकती है। कलेक्टर ने कहा कि गणना पत्रक में चाही गई जानकारी एवं मतदाताओ की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2003 की मतदाता सूची से संबंधित जानकारी https://voters.eci.gov.in/searchInSIR/S2UA4DPDF-JK4QWODSE बेवसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि शहडोल जिले के समस्त मतदाता जिन्हें न्यूमेरेशन फॉर्म प्राप्त नहीं हुआ है या फॉर्म भरने में कोई समस्या आ रही हो तो दूरभाष नंबर 8349901772 एवं 076521950 या जिला निर्वाचन कार्यालय शहडोल में पर संपर्क कर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते है। बैठक में निर्वाचन सुपरवाइजर संजय खरे द्वारा जन प्रनिधियो को वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम सर्च करने एवं जिले में एसआईआर कार्य की प्रगति की जानकारी भी दी गई।
बैठक में विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम प्रजापति, सदस्य जिला योजना समिति अमिता चपरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।