दुद्धी सोनभद्र। भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज प्राचार्य डॉ. रामसेवक यादव की अध्यक्षता में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में एड्स के कारण, निवारण और समाज में इसके प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की गई।
वनस्पति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर सचिन विश्वकर्मा ने एड्स को एक घातक बीमारी बताते हुए कहा कि जागरूकता, सावधानी और सही जानकारी से इससे बचा जा सकता है। प्राणिविज्ञान के सहायक प्रोफेसर मिथिलेश कुमार गौतम ने समाज को एड्स पीड़ितों के प्रति मानवीय और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों मनीषा गौतम, अर्पिता तिवारी, रोहित शर्मा और ज्योति संस्कृति ने अपने विचार रखे। अंकिता चंद्रा ने एड्स के सामाजिक प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. रामसेवक यादव ने कहा कि एड्स का कोई पूर्ण इलाज नहीं है, इसलिए सुरक्षित व्यवहार और जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है।
इस मौके पर डॉ. विवेकानंद, डॉ. प्रियंका जायसवाल, शाहबाज, सुरेश समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश कुमार गौतम ने किया। महाविद्यालय ने इस कार्यक्रम के माध्यम से एड्स के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण प्रयास किया।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह