क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधियों कमजोर नेतृत्व क्षमता के कारण क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। मनोज आर्य
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
चिचोली :- प्रभावी नेतृत्व की कमी के चलते सामुदायिक विकास एवं स्वास्थ्य सेवाओं में लारपरवाही उजागर हो रही है। तहसील मुख्यालय पर 40 साल पूर्व बने सामुदायिक अस्पताल की जर्जर स्थिति के बाद दोबारा सामुदायिक अस्पताल का भूमि पूजन किया इसमें जनप्रतिनिधि अपनी वावाही लूटने में लगे हैं तहसील मुख्यालय चिचोली चार ब्लॉकों के मध्य मे होने के कारण यहां बड़ी संख्या में मरीज उपचार कराने आते है । वर्तमान स्थिति में सिविल अस्पताल का भूमि पूजन होना चाहिए था । अन्य ब्लॉक के विकास दृष्टि में से देखा जाए तो चिचोली सबसे पीछे है ।
देखा जाए तो चिचोली मुख्यालय से सटे मात्र 18 किलोमीटर दुर स्थित भीमपुर विकासखंड है जहां
नव निर्मित अस्पताल, शास्कीय महाविद्यालय नवनिर्मित ,पुलिस चौकी, मॉडल स्कूल , कस्तूरबा गांधी स्कूल , मौजूद है
लेकिन चिचोली के जनप्रतिनिध एक मंडी और शासकीय महाविद्यालय स्वीकृत कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं
किसानों को अपनी उपज बैतूल मंडी मे या निजी व्यापारियों को बेचना पड़ता है ।
चिचोली तहसील मुख्यालय तीन ब्लॉकों के मध्य में है । चिचोली क्षेत्र सालों से अनाज मंडी स्वीकृत है लेकिन क्षेत्र मे कमजोर नेतागिरी के कारण आज तक मंडी बनकर तैयार नहीं हुई मंडी के लिए दोनों दो-दो बार जमीन स्वीकृत होने के बाद मंडी का निर्माण आधर में लटका हुआ है ।
प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज आर्य ने बताया कि 40 साल बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थान पर सिविल अस्पताल बनाना था लेकिन स्थिति वही 40 साल पीछे की है
क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सामुदायिक अस्पताल भवन के भूमि पूजन पर ताली बटोरने में लगे हैं ।
विकास के नाम पर बैतूल जिले के अन्य विकास खंड से तुलना की जाए तो चिचोली सबसे पीछे नजर आएगा ।