दुद्धी सोनभद्र। कस्बा वार्ड नंबर दो स्थित बढ़नीनाला कब्रिस्तान के पास एनएच-39 मार्ग पर एक मजिस्ट्रेट के वाहन चालक की लापरवाही के चलते आज तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक तीन महीने की गर्भवती महिला भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार कोन थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव निवासी सूरज मल चेरो अपनी गर्भवती पत्नी चांदनी (19 वर्ष, 3 महीने की गर्भवती) और साडू श्रीराम के साथ बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी जा रहे थे। बाइक चालक साडू श्रीराम निवासी पड़रक्ष थाना चोपन था।
घटना वार्ड नंबर 2, बढ़नीनाला कब्रिस्तान के समीप एन एच -39 मार्ग पर तब सामने आई जब मजिस्ट्रेट लिखा वाहन चालक बिना संकेत दिए बीच सड़क पर वाहन मोड़ रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति उस वाहन के चपेट में आ गए।
हादसे में साडू श्रीराम और चांदनी को सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि चांदनी के पति सूरज मल को सिर में हल्की चोट लगी है। सभी घायलों को लोगों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेफर कर दिया गया ।
घायलों और स्थानीय लोग इस दुर्घटना पर मजिस्ट्रेट वाहन चालक की लापरवाही की कड़ी निंदा कर रहे हैं और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बिना संकेत दिए वाहन मोड़ना गंभीर सुरक्षा उल्लंघन है, जिससे क्षेत्र में हादसों का खतरा बढ़ जाता है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह