नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
छात्र अधिकार पदयात्रा को लेकर JLKM ने कसी कमर; दारू में हुई आपातकालीन बैठक
दारू/हजारीबाग: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) द्वारा वर्षों से लंबित छात्र और युवा हित के मुद्दों को लेकर 4 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाली “छात्र अधिकार पदयात्रा” की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने कमर कस ली है। इसी क्रम में, आज दिनांक 3 दिसंबर 2025 को दारू हाई स्कूल के बगल में एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया।
दारू इकाई ने लिया स्वागत का निर्णय
प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद उर्फ रवि की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से 4 दिसंबर को दारू पहुंचने वाले पदयात्रा जत्थे के भव्य स्वागत और उसमें बढ़-चढ़कर शामिल होने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया गया।
बैठक में शामिल प्रमुख कार्यकर्ता: अध्यक्ष-रविंद्र प्रसाद उर्फ रवि, उपाध्यक्ष, सचिव- शिबू प्रसाद, कोषाध्यक्ष- दिलीप कुमार, मीडिया प्रभारी-अनिल कुमार यादव, दारू पंचायत अध्यक्ष-महेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष- करण कुमार, इरगा पंचायत अध्यक्ष- मनीष कुमार, उपाध्यक्ष- कुलदीप राम, युवा पत्रकार आलोक राज सहित अनेकों सदस्य उपस्थित थे।
180 KM की “छात्र अधिकार पदयात्रा”: 6 दिन, 12 पड़ाव: पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार, यह पदयात्रा युवाओं से जुड़े विभिन्न लंबित मुद्दों को सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। प्रारंभ: 04 दिसंबर 2025, सुबह 10:00 बजे, डुमरी (चिरैया मोड़), गिरीडीह। समापन: 09 दिसंबर 2025, रांची, विधानसभा धरना स्थल। दूरी एवं अवधि: लगभग 180 किलोमीटर की यह यात्रा छह दिनों में पूरी की जाएगी।
यात्रा का मार्ग: यह जत्था डुमरी से चलकर बगोदर, विष्णुगढ़, टाटीझरीया, दारू, सदर, चुरचू, मांडू, रामगढ़, ओरमांझी, बुटी मोड, रातू रोड, सहजानंद चौक, अरगोडा चौक, बिरसा चौक से होते हुए रांची पहुंचेगा। दारू हाई स्कूल के बगल में हुई बैठक में इस पड़ाव पर स्वागत की रणनीति तैयार की गई है।
सभी सदस्यों को शामिल होने का निर्देश: JLKM ने अपने जारी निर्देश में पार्टी के सभी केंद्रीय, जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर के पदाधिकारी, सक्रिय सदस्य, कार्यकर्ता, समर्थक एवं सभी प्रकोष्ठ को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेने और “छात्र अधिकार पदयात्रा” को सफल बनाने का आह्वान किया है। युवा पत्रकार आलोक राज ने कहा कि इस यात्रा से युवाओं के हक की आवाज बुलंद होगी, जिसे सरकार तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है।