✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
जिले के 6 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई गणित और विज्ञान ओलंपियाड, 1552 छात्र हुये शामिल
कटनी – जिले के समस्त विकासखंडों में रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक गणित और विज्ञान ओलंपियाड का सफल आयोजन किया गया। जिले के 6 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में पंजीकृत कुल 2020 छात्रों में से 1552 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 468 छात्र अनुपस्थित रहे।
ओलंपियाड के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को गणित और विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। यह प्रतियोगिता छात्रों को अपने ज्ञान और कौशल का परीक्षण करने के लिए प्रेरित करती है। साथ ही, इसका मकसद विद्यार्थियों में इन विषयों के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें भविष्य की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है, ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।
परीक्षा के दौरान शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. बहोरीबंद में पंजीकृत 235 छात्रों में से 208 छात्र परीक्षा में शामिल हुये जबकि 27 छात्र अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., कटनी में पंजीकृत 406 छात्रों में से 314 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 92 छात्र अनुपस्थित रहे। शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., बड़वारा में पंजीकृत 410 छात्रों में से 344 छात्र परीक्षा में शामिल हुये जबकि 66 छात्र अनुपस्थित रहे। शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि., रीठी में पंजीकृत 286 छात्रों में से 156 छात्र परीक्षा में शामिल हुये जबकि 130 छात्र अनुपस्थित रहें। वहीं शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., विजयराघवगढ़ में पंजीकृत 441 छात्रों में से 381 छात्र परीक्षा में शामिल हुये और 60 छात्र अनुपस्थित रहें। इसके अलावा शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., ढीमरखेड़ा में 242 छात्रों में से 149 छात्र उपस्थित रहें जबकि 93 छात्र अनुपस्थित रहें।