ज़िलें में अपराध के खिलाफ पुलिस की
आक्रामक रणनीति ने एक और खूंखार अपराधी की कमर तोड़ दी- फतेहपुर थाना क्षेत्र में चली रात की मुठभेड़ में पुलिस ने 15,000 रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर शाहरुख को गोली मारकर घायलावस्था में गिरफ्तार किया- यह वही शख्स है, जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट और गोकशी जैसे संगीन अपराधों के दर्जन भर से अधिक केस दर्ज हैं- घटना तब शुरू हुई जब रुड़की रोड पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान तीन बदमाश पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागने लगे- पुलिस ने पीछा किया, मोटरसाइकिल फिसलने के बाद बदमाश आम के बाग में घुसे और दोबारा फायरिंग की- जवाबी कार्रवाई में शाहरुख के पैर में गोली लगी और वह गिरफ्तार हो गया- जबकि दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए- फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है- एसएसपी आशीष तिवारी के नेतृत्व में चल रही सघन कार्रवाई साफ बता रही है सहारनपुर में नशा तस्करी, हत्या, लूट, गोकशी और गैंगस्टर चमकाने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं- पुलिस की यह फुर्ती, साहस और आक्रामकता अपराधियों के लिए सीधा संदेश भागने का वक्त खत्म- लंगड़ा अभियान तेज़
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़