दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के खजूरी गांव में बुधवार दोपहर कंबल में आग लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार खजूरी निवासी 24 वर्षीय सत्येंद्र पुत्र शिवकुमार अपने घर पर कंबल ओढ़कर सो रहा था। इसी दौरान अगरबत्ती की चपेट में आने से उसके कंबल में आग पकड़ लिया।
युवक की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया और गंभीर हालत को देखते हुए सत्येंद्र को जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह