उम्मेद जोया नाडोल (पाली) रिपो टर। पाली जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित के पदभार ग्रहण के कार्यक्रम में मारवाड़ जंक्शन के श्रवण सिंह बिठोडा, प्रमोद सेन, सोहन भाट, पारसमल प्रजापत, सोहनलाल देवासी ने जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा के नेतृत्व में भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। यह जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता रफीक चौहान ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश सहप्रभारी एवं एआईसीसी सचिव रित्विक मकवाना एवं एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर ने कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर एवं जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।