नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
बेटियों की शिक्षा पर सरकार कब जागेगी?
हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा के बाहर सिलवार में बने पॉलिटेक्निक भवन को बालिका महाविद्यालय के रूप में शुरू करवाने की मांग को लेकर धरना दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों, विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा और उनके भविष्य के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।
37 करोड़ का भवन वर्षों से बंद पड़ा
विधायक ने बताया कि सदर प्रखंड के सिलवार में वर्ष 2011 में लगभग सैंतीस करोड़ रुपये की लागत से एनबीसीसी द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण कराया गया था। वर्ष 2015 में भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो गया, लेकिन आज तक इसे चालू नहीं किया गया।
बालिकाओं की शिक्षा प्रभावित
प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यदि इस भवन में बालिका महाविद्यालय शुरू किया जाए तो स्थानीय और दूरदराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को पढ़ाई में भारी राहत मिलेगी और बालिकाओं की सुरक्षा, सुविधा और भविष्य के रास्ते भी खोलेगा।