नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
फेडरल बैंक ने खालसा नेशनल स्कूल को वाटर डिस्पेंसर भेंट किया
हजारीबाग: जिले के खालसा नेशनल स्कूल में फेडरल बैंक ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत वाटर डिस्पेंसर भेंट किया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और दैनिक सुविधा को बढ़ावा देना है।
बैंक की पहल
फेडरल बैंक के प्रतिनिधियों ने स्कूल परिसर में वाटर डिस्पेंसर का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बैंक समय–समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सामाजिक विकास से जुड़े कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाता रहा है।
बच्चों के लिए लाभ
वाटर डिस्पेंसर मिलने से स्कूल के सैकड़ों बच्चों को स्वच्छ और ठंडा पानी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। स्कूल प्रशासन ने फेडरल बैंक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।