
संबल योजना का लाभ ना अंत्येष्टि में मिला पैसा दर-दर भटक रहा 55 वर्षीय बुजुर्ग
रीठी/ कटनी/ सरकार के द्वारा नित नई योजना चलाई जा रही हैं गरीब हितग्राहियों के लिए उनको समय से लाभ मिल सके लेकिन सरकार के अधिकारी ही उन पर पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिससे गरीब आमजन को भुगतना पड़ रहा है एवं दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं शासकीय योजना का लाभ मिलना हितग्राही को मिलना सिर्फ एक कागजों तक ही सिमटकर रह गया,
बात कर रहे हैं जिले की रीठी जनपद पंचायत की जहा एक 55 वर्षीय बुजुर्ग सत्येन्द्र पिता स्वर्गीय भगवानदास तिवारी अपनी पत्नी उमा तिवारी की मृत्यु के उपरांत संबल योजना के तहत सहायता राशि प्राप्त करने के लिए साल भर से भटक रहा है
जिसकी शिकायत पीड़ित ने जनपद से लेकर जिला कलेक्टर कार्यलय मै भी परन्तु बुजुर्ग की कोई सुनवाई नहीं हुई।
सत्येन्द्र तिवारी द्वारा बताया गया कि दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद उसने
सीएम हेल्पलाइन शिकायत क्रमांक 12465556 का सहारा लिया , परन्तु वहां पर भी उसे शिकायत निराकरणकर्ता द्वारा बताया गया कि शिकायतकर्ता के पास एक हेक्टेयर से अधिक भूमि होने के कारण इन्हें योजना से मिलने वाले लाभ से अपात्र कर दिया गया है,,,
जबकि पीड़ित का कहना हैं कि वह खुद एक किराए के मकान में रहता है।,उसके पास जमीन कहा से आ गई यह सोच सोच कर परेशान हो रहा है ।
इतना ही नहीं पीड़ित को अपनी पत्नी उमा तिवारी की 06 जून 2020 को हुई मृत्यु के उपरांत ग्राम पंचायत द्वारा अंत्येष्टि सहायता राशि नहीं दी गई । कटनी से तनवीर अहमद खान की रिपोर्ट