दिनेश कुमार पारीक नागौर ग्राम पंचायत छिला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छिला में गुरुवार को वर्तमान सत्र में कक्षा नौ व दस की अध्ययनरत छात्राओं को मुख्यमंत्री निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के अंतर्गत साईकिलों का वितरण किया गया । साईकिल मिलने पर बेटियों के चेहरे खिल उठे और उनके द्वारा विद्यालय आवागमन में बड़ी सुविधा प्राप्त होने पर खुशी व्यक्त की गई । इस अवसर पर होनहार बालिकाओं का सम्मान भी किया गया। स्कूल स्टाफ प्रिंसिपल जगदीश विश्नोई अजय कुमार जगदीश गोदारा रामरख रामदेव बाजिया मश्रीलाल दिनेश सुथार विद्या मेडम किशनाराम साउ आदि मौजूद रहे उपस्थित वर्तमान सत्र 2021 2022 की कक्षा 9 व 10 को 68 साइकिल वितरित की गई कुल 68 साइकिल छात्राओं को वितरित की गई है जिसमें ने राज्य सरकार की इस निशुल्क साइकिल वितरण योजना की प्रिंसीपल जगदीश विश्नोई ने प्रशंसा की गई ।