जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा
हनुमान मंदिर पर महादेव की विशेष पूजा अर्चना कर भंडारे का हुआ आयोजन।
कठूमर:- मसारी रोड कस्बा स्थित परमकुटी बंध वाले हनुमान मंदिर महंत प्रयाग दास ने शुक्रवार को बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा सावन मास में महादेव शिवशंकर की 1 माह नियमित शिव उपासना करने पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव की पंडित आचार्य भारत भूषण भारद्वाज द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करा हवन में आहुतियां देकर संत ब्राह्मणों श्रद्धालुओं को भंडारा आयोजित कर देशी घी से निर्मित प्रसाद वितरण किया गया। इस से पूर्व हवन में महेश अग्रवाल प्रमुख जोड़े के रूप में यक्ष स्थान पर बिठाकर विधिवत पूजा अर्चना करा हवन प्रारंभ किया गया। साथ में केदार खंडेलवाल, गोपाल खण्डेलवाल, प्रफुल्ल खंडेलवाल, मोहन लाल शर्मा, मुकेश सेन, रवि रब्बू शर्मा आदि के द्वारा भी हवन में आहुतियां दी गई तथा शिव गौरी के रूप में मेघश्याम भारद्वाज व उनकी धर्मपत्नी प्रियदर्शनी को ससम्मान जोड़े के रूप में आमंत्रित कर उनको विधिवत भोजन करा वस्त्र दान दक्षिणा देकर भंडारा प्रारंभ किया गया।