प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश,,,,, किसानों को खाद्य उपलब्ध कराये जाने को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी डिंड़ौरी जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू ने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम महेश मंडलोई को सोंपा महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में खाद्य की किल्लत के कारण किसान परेशान है जिसकी परवाह भाजपा सरकार को नहीं है किसान खेती में ध्यान या खाद्य के लिये भटके कोरोना ने वैसे ही कमर तोड़ कर रखी ऊपर से समय पर खाद्य उपलब्ध न होना प्रशासन से मांग है अतिशीघ्र किसानों को खाद्य उपलब्ध कराई जाये जिससे समय पर किसान भाई खेती कर सके ज्ञापन में उल्लेख किया कि जिले के किसान भाई को खाद्य नहीं मिल रहा है जिससे किसान भाई परेशानी का सामना कर रहे अपना काम धंधा छोड़ कर खाद्य दूकानों में जाते है और वहां टोकन काट दिया जाता है और खाद्य की उपलब्धता नहीं होना बताया जाता है और बाद में आने को कहा जाता है इससे किसानों को खेती करने में परेशानी होती है
*महिला कांग्रेस ने मांग कि*
किसानों की परेशानी को देखते हुये किसानों को अतिशीघ्र खाद्य उपलब्ध कराई जाये जिससेे किसान समय पर खेती अच्छे से कर पाये इस अवसर पर मालती तिवारी, सुमन बाई, रुकमाणी बाई, रूबिना परस्ते एवं महिला कांग्रेस की सदस्य उपस्थित रही!