नहीं रही महान गायिका लता मंगेशकर, 92 के उम्र में ली आखिरी सांस; पीएम समेत तमाम दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

 92 साल की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Demise) आखिरकार जिंदगी से अपनी जंग हार गईं। लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन लता मंगेशकर का कोरोना की वजह से निधन हो गया। लता मंगेशकर ने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल (Breach Candy Hospital) में आखिरी सांस ली। लता मंगेशकर के साथ ही वो मीठे सुरों से सजी 6 दशकों का वो खूबसूरत सफर का भी अंत एकसाथ हो गया जिसे सिंगर ने अपनी आवाज से पिरोया था। हालांकि, 28 सितंबर 1929 को जन्मीं पूरे देश की चहेती लता मंगेशकर ने भले अपनी सांसें बंद कर ली हों लेकिन उनकी आवाज की वो मिठास हर धड़कन में हमेशा-हमेशा जिंदा रहेगी। 
 लता मंगेशकर में कोरोना के हल्के लक्षण थे जिसके बाद उन्हें 8 जनवरी शनिवार की रात ही ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनके हॉस्पिटलाइजेशन की खबर 11 जनवरी मंगलवार को सामने आई। उनकी उम्र को देखते हुए लता मंगेशकर को एहतियातन आईसीयू में रखा गया था। बीच में एक बार तबीयत बिगड़ने की भी खबर आई लेकिन इसके बाद उनकी हालत में सुधार की खबरों ने उनके करोड़ों फैन्स को तसल्ली दी। लोग लगातार उनके स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे थे।
1942 में शुरू किया था करियर
लता ने 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से अधिक गाने गाए हैं। सात दशक के अपने करियर में उन्होंने कई ऐसे गाने गाये हैं, जो आज भी लोगों के जेहन में हैं। इनमें ”अजीब दास्तां है ये’ ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘नीला आसमां सो गया’ शामिल है।
स्वर कोकिला के नाम से मशहूर
गौरतलब है कि 1929 लता मंगेशकर का जन्म हुआ था। लता को भारत की ‘सुर साम्राज्ञी’ के नाम से जाना जाता है और उनको देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जा चुका है। वह भारतीय सिनेमा की महान गायिकाओं में से हैं, उन्हें स्वर कोकिला के नाम से जाना जाता है। लता मंगेशकर को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।
पीएम ने दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “लता दीदी के गानों ने कई तरह के इमोशन्स को उभारा। उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म जगत के बदलावों को करीब से देखा। फिल्मों से परे, वह हमेशा भारत के विकास के बारे में भावुक थीं। वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थी।”
27 जनवरी को लता मंगेशकर के परिवार ने उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक बयान जारी किया था. इसमें बताया गया था कि लता मंगेशकर की हालत में सुधार हो रहा है. बयान में लिखा गया था, ‘लता दीदी ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में अभी भी हैं. दीदी का इलाज अभी भी चल रहा है. आज सुबह उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ट्रायल किया गया था. अभी उनकी हालत में सुधार देखा जा सकता है. लेकिन अभी भी वह डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की निगरानी में रहेंगी. हम आप सभी की दुआओं के आभारी हैं.

Leave a Comment