
नदीगांव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ सम्पन्न
वर बधू ने सात फेरे लेकर थामा एक दूजे का हाँथ
????????????????????
उरई(जालौन) नदीगांव में मंगलवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में 101 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। साँसद भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित विवाह सम्मेलन में कोंच-माधोगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन, जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन देवेंद्र निरंजन, नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रकाश,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष उदय पिंडारी, पूर्व साँसद घनश्याम अनुरागी, भाजपा जिला महामंत्री दिलीप दुबे अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।सम्मेलन की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गयी, तदुपरांत अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।सम्मेलन में बैंड बाजों के साथ बारात लेकर आये कुल 101 जोड़ों ने विद्वतजनों द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिये और जीवन पर्यंत एक दूसरे के सुख दुःख में साथ रहने का संकल्प लिया।वहीं प्रत्येक जोड़े को प्रमाण पत्र सहित शासन द्वारा प्रदत्त घर गृहस्थी का सामान दान स्वरूप भेंट किया गया।साँसद, विधायक सहित अन्य सभी अतिथियों ने नवयुगल जोड़ों के सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देते हुए सामूहिक विवाह योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।सम्मेलन में सीओ राहुल पांडेय, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा समेत अभिमन्यु सिंह परिहार डिम्पल, क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह,नामित पालिका सभासद सुनील शर्मा, बीडीओ दीपक यादव,सचिव पवन तिवारी, हर्षित गुप्ता, प्रशान्त दुवे,कनिष्ठ सहायक प्रनीत सिंह, दिलीप पटेल, परमाल सिंह, माता जरौलिया,डॉ शुभम मिश्रा सहित वर व बघू पक्ष के सैकड़ों की संख्या में स्वजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।संचालन इं राजीव रेजा ने किया।सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से थानाध्यक्ष रूपकृष्ण त्रिपाठी, थानाध्यक्ष एट विनय दिवाकर, थानाध्यक्ष कैलिया महेश कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। रिपोर्ट।। रोहित सोनी जिला ब्यूरो जालौन